Women's day - a special poem
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
महिलाओं से ही ये समाज आगे बढ़ रहा है। महिलाऐं समाज का अभिन्न अंग हैं। व्यक्तित्व में अत्यंत श्रेष्ठ हैं।
कभी माँ की ममता, कभी बहिन का प्यार , आदि महिला के रूप होते है।
इन सब से अलग महिला समाज हित में भी बहुत सराहनीय कार्य करती हैं।
आज के युग में समाज ने भी महिलाओं को आगे आने का मौका दिया है। आज हर बेटी होने देश , समाज , का नाम रोशन करने के लिए आगे आरही है। आज बहुत सी बेटिओं ने अनोखे कार्य करके अपने देश का नाम रोशन किया हैं।
बहुत से लोगो में सामाजिक कुरुतियां आज भी हावी हैं जो बेटियों को बांध कर रखते है.
उनको कहीं जाने आने की आज्ञा नहीं होती हैं। ये लोग ज्यादातर रूढ़िवादी विचारधारा को ही जानते है। आज की विचारधारा से अनभिज्ञ हैं। इसलिए हर इंसान को जागरूक बनाने के लिए बहुत से अभियान चलाये जाते हैं जिनके माध्यम से बेटियों की महत्ता से समाज को अवगत कराया जाता है। इससे बहुत कुछ सुधर भी आया है।
हम इस समाज के जागरूक नागरिक है और हमें स्त्रियों की महत्ता को सारे समाज में बताना चाहिए।
आज इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हम सबको देश की बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
एक छोटी सी कविता महिलाओं को समर्पित करते हुए ----
ममता की वो मूर्ति है ,
तो प्यार की परिभाषा है।
खुशियों का खजाना है ,
दूर करती निराशा है।
कभी शक्ति का रूप है,
हर मुशीबत को संभालती है।
कभी विकराल बनकर,
दुष्टों को सहांरती है।
तुम में ही माँ दुर्गा है ,
माँ काली का वास है।
तुम में ही अनुसुइया सा ,
ममता का अहसास है।
तुम ही हो शबरी सी ,
भक्ति की जिसको प्यास है।
तुम ही हो माँ सीता सी ,
पवित्रता की अरदास है।
महिलाओं सा कोई प्राणी नहीं ,
प्रेम की अद्भुत मिशाल है।
हर पल में ढल जाती हैं ,
गुण इनमें बेमिशाल हैं।
आपके व्यक्तित्व को हम ,
तहेदिल से सलाम करते हैं।
हाथ जोड़ इनके हर गुण को,
हम सब प्रणाम करते हैं।
Instagram - karnalekh
Thanks for reading this blog.
please share this.






🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंBahut ho sundar....
जवाब देंहटाएं🔥👌
अद्भुत अतिउत्तम
जवाब देंहटाएं